Hinjawadi is a suburb located in Pune (Maharashtra), India, mainly known for the Rajiv Gandhi Infotech Park. The 2800-acre IT park in Hinjawadi, houses hundreds of companies of different sizes. (Wikipedia)
A poem on the current situation of air pollution in the area:
धुआँ धुआँ जल रहा गांव मेरा,
कफन से बांध दिया मुँह मेरा।
घुट रहा दम हर दम मेरा,
जाने कहाँ हैं सरकार मेरा।
तारीफों के पुलिंदे बाँध रहे,
कंक्रीट के जंगल बाँध रहे।
घुट रहा दम हर दम मेरा,
जाने कहाँ है सरकार मेरा।
फिरते थे खुली हवा में बच्चे जो,
बंद खिड़की दरवाज़े में खेल रहे।
Credits: @LiveAbHinjawadi
Check out the petition to Make Hinjawadi a #LiveableHinjawadi